नई दिल्ली। दिल्ली में बीते दिनों हुई खतरनाक हिंसा में दर्जनों जानें गईं जिसको लेकर जांच पडताल अभी जारी है। ऐसे में इन र माने लेखक चेतन भगत का बयान सामने आया । उन्होंने हिंसा बाबा कई बड़ी समस्याएं हैं जिससे हमें जूझना है। चेतन भगत ने ट्वीट कर लिखा- कोरोना वायरस के कहर का बुरा असर वैश्विक बाजार पर है। वैश्विक मांग खत्म हो जाएगी। भारत पहले ही कमजोर अर्थव्यवस्ता को झेल रहा है जिससे उबरना बहुत मुश्किल है। नौकरी विकास संकट में पड़ने वाली है। तुरंत ध्यान देने की जरूरत है। लेकिन हेहिंदू मुस्लिम हिंदू मुस्लिम । चेतन का निशाना हिंदू मुस्लिम विवादों में उलझने के चलते मुख्य समस्याओं को भूल जाने पर था ।दिल्ली हिंसा में मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ है। मृतक संख्या गुरुवार को 38 पहुंच गई। हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों ने तीन दशक से अधिक समय में राजधानी में हुए सबसे भयावह दंगों के बाद अपनी जिंदगी को पटरी पर लाने के प्रयास तेज कर दिए। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्तर पूर्व दिल्ली में रविवार से भडके सांप्रदायिक संघर्ष का अंजाम इतना बुरा हुआ कि अब सड़कों पर चारों तरफ ईंट-पत्थर बिखरे हुए हैं, मकान, दुकानें जला दिये गये, लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया गया
दिल्ली हिंसा पर चेतन भगत का तंज